सिएट ने ट्रक, बस के रेडियल टायर बनाने के लिए चेन्नई संयंत्र में नई लाइन शुरू की |

सिएट ने ट्रक, बस के रेडियल टायर बनाने के लिए चेन्नई संयंत्र में नई लाइन शुरू की

सिएट ने ट्रक, बस के रेडियल टायर बनाने के लिए चेन्नई संयंत्र में नई लाइन शुरू की

:   Modified Date:  September 11, 2024 / 04:41 PM IST, Published Date : September 11, 2024/4:41 pm IST

चेन्नई, 11 सितंबर (भाषा) टायर बनाने वाली कंपनी सिएट लिमिटेड ने अपने चेन्नई विनिर्माण संयंत्र में ट्रक और बस के रेडियल टायरों के उत्पादन के लिए एक नई लाइन चालू की है।

सिएट ने बुधवार को बयान में कहा कि अगले 12 महीनों में नई लाइन की उत्पादन क्षमता प्रतिदिन 1,500 टायर तक पहुंच जाएगी और यह कंपनी के अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उपस्थिति बढ़ाने के अभियान में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी।

कंपनी पहले से ही यात्री कार और मोटरसाइकिल के रेडियल टायर बना रही है।

टायर निर्माता कंपनी ने कहा कि यह विस्तार सुनिश्चित करता है कि सिएट लिमिटेड घरेलू और अंतरराष्ट्रीय, दोनों बाजारों में उच्च प्रदर्शन वाले वाहनों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अच्छी स्थिति में है।

सिएट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अर्नब बनर्जी ने कहा, “हमारे निर्यात-केंद्रित चेन्नई संयंत्र में ट्रक, बस की रेडियल लाइन का उद्घाटन। यूरोप और अमेरिका सहित विभिन्न बाजारों में टायर की सम्पूर्ण श्रृंखला उपलब्ध कराने की कंपनी की वैश्विक विस्तार रणनीति में एक महत्वपूर्ण कदम है।”

भाषा अनुराग अजय

अजय

अनुराग

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)