सीडीएंडआर की सनोफी कंज्यूमर में 2,983 करोड़ रुपये में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए खुली पेशकश |

सीडीएंडआर की सनोफी कंज्यूमर में 2,983 करोड़ रुपये में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए खुली पेशकश

सीडीएंडआर की सनोफी कंज्यूमर में 2,983 करोड़ रुपये में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए खुली पेशकश

:   Modified Date:  October 21, 2024 / 09:43 PM IST, Published Date : October 21, 2024/9:43 pm IST

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर (भाषा) वैश्विक निवेश कंपनी सीडीएंडआर ने सोमवार को सनोफी कंज्यूमर हेल्थकेयर इंडिया लिमिटेड में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए 2,983 करोड़ रुपये की खुली पेशकश की।

क्लेटन, डुबिलियर एंड राइस (सीडीएंडआर) और सनोफी के बीच विशेष बातचीत के बाद यह पेशकश की गई। इस बातचीत के तहत सीडीएंडआर समूह ओपेला में एक नियंत्रक हिस्सेदारी हासिल करने के लिए सहमत हो गया है। ओपेला के पास सनोफी कंज्यूमर हेल्थकेयर इंडिया में 60.4 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

यह पेशकश 4,982.05 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर की गई है। सनोफी कंज्यूमर हेल्थकेयर इंडिया ने बीएसई को बताया कि लेनदेन के प्रबंधक सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया के प्रस्ताव पत्र के अनुसार इस सौदे की कुल राशि 2,983.23 करोड़ रुपये तक होगी।

ओपेला का मूल्यांकन 16 अरब यूरो के उद्यम मूल्य पर आधारित है।

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक सौदा पूरा होने पर सीडीएंडआर अप्रत्यक्ष रूप से सनोफी कंज्यूमर हेल्थकेयर इंडिया के 60.40 प्रतिशत वोटिंग अधिकारों का इस्तेमाल कर सकेगी और उसपर नियंत्रक का अधिकार हासिल कर लेगी।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)