नयी दिल्ली, 30 दिसंबर (भाषा) कैरारो इंडिया लिमिटेड का शेयर सोमवार को शेयर बाजार में 704 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले करीब 10 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।
कंपनी का शेयर बीएसई में निर्गम मूल्य से 6.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 660 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। दिन के कारोबार के दौरान, यह 10.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 631.30 रुपये तक नीचे आया। अंत में शेयर 9.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ 636.30 रुपये पर बंद हुआ।
एनएसई में, इस शेयर ने 7.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 651 रुपये पर बाजार में शुरुआत की। यह 9.63 प्रतिशत की गिरावट के साथ 636.20 रुपये पर बंद हुआ।
कंपनी का बाजार मूल्यांकन 3,617.46 करोड़ रुपये रहा।
मात्रा के लिहाज से, कंपनी के तीन लाख शेयरों का कारोबार बीएसई में और 27.52 लाख शेयरों का कारोबार एनएसई में दिन के दौरान हुआ।
मंगलवार को बोली के आखिरी दिन कैरारो इंडिया लिमिटेड की शुरुआती शेयर बिक्री को 1.12 गुना अभिदान प्राप्त हुआ हुआ।
आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) का मूल्य दायरा 668-704 रुपये प्रति शेयर था।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मनमोहन सिंह ने आलोचना का स्वागत किया: मोंटेक
20 mins agoभारत का आगामी वर्षों में केला निर्यात को एक अरब…
23 mins agoएमएंडएम की ईवी इकाई में अंतिम किस्त के रूप में…
33 mins ago