12 प्रमुख बंदरगाहों पर सितंबर में मालवहन पांच प्रतिशत बढ़ा |

12 प्रमुख बंदरगाहों पर सितंबर में मालवहन पांच प्रतिशत बढ़ा

12 प्रमुख बंदरगाहों पर सितंबर में मालवहन पांच प्रतिशत बढ़ा

:   Modified Date:  October 17, 2024 / 07:04 PM IST, Published Date : October 17, 2024/7:04 pm IST

नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर (भाषा) बंदरगाह, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि सितंबर में 12 प्रमुख बंदरगाहों द्वारा 41 करोड़ 37.47 लाख टन (एमएमटी) माल चढ़ाया और उतारा गया। यह 5.03 प्रतिशत की वृद्धि है।

सितंबर, 2024 के लिए अपने मासिक विवरण में मंत्रालय ने कहा कि पिछले महीने आयोजित 20वीं समुद्री राज्य विकास परिषद (एमएसडीसी) की बैठक में भारत के समुद्री क्षेत्र में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने और प्रदर्शन में सुधार लाने के लिए राज्य रैंकिंग ढांचे और पोर्ट रैंकिंग प्रणाली के कार्यान्वयन पर चर्चा की गई।

बैठक के दौरान विभिन्न राज्यों के 100 से अधिक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया और सफलतापूर्वक हल किया गया।

मंत्रालय ने कहा कि अप्रैल-अगस्त, 2024 की अवधि के लिए राष्ट्रीय जलमार्गों पर माल की ढुलाई पांच करोड़ 65.7 लाख टन तक पहुंच गई है, जो एक साल पहले इसी अवधि की तुलना में 4.54 प्रतिशत की वृद्धि है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)