केनव्यू इंडिया कच्चे माल की लागत में कमी से हुए लाभ का प्रचार के लिए करेगी इस्तेमाल |

केनव्यू इंडिया कच्चे माल की लागत में कमी से हुए लाभ का प्रचार के लिए करेगी इस्तेमाल

केनव्यू इंडिया कच्चे माल की लागत में कमी से हुए लाभ का प्रचार के लिए करेगी इस्तेमाल

:   Modified Date:  June 27, 2024 / 01:31 PM IST, Published Date : June 27, 2024/1:31 pm IST

मुंबई, 27 जून (भाषा) उपभोक्ता स्वास्थ्य पर केंद्रित केनव्यू इंडिया के प्रबंध निदेशक मनीष आनंदानी ने कहा कि कंपनी ग्रामीण मांग में तेजी और कच्चे माल की लागत में कमी से होने वाले लाभ को कारोबार बढ़ाने के लिए पुनः व्यवसाय में निवेश करेगी।

कंपनी का पहले नाम जॉनसन एंड जॉनसन कंज्यूमर हेल्थ था।

मनीष आनंदानी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि कंपनी कच्चे माल की कम लागत के लाभ का इस्तेमाल अधिक प्रचार करने में करेगी।

आनंदानी ने कहा, ‘‘ हम पहले से ही ग्रामीण मांग में वृद्धि देख रहे हैं….हम अपने उत्पाद खंड में ग्रामीण मांग बढ़ने के कुछ संकेत भी देख रहे हैं। हम उम्मीद कर रहे हैं कि इससे समग्र अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर आने में मदद मिलेगी।’’

मुद्रास्फीति पर उन्होंने कहा कि रूस के यूक्रेन पर आक्रमण के बाद कच्चे माल की कीमतें आसमान छू गईं और कंपनी ने अपने मुनाफे पर पड़ने वाले नुकसान का कुछ हिस्सा खुद उठाने का और कुछ उपभोक्ताओं पर डालने का विकल्प चुना।

उन्होंने कहा, ‘‘ अब लागत कम हो रही है, हम व्यवसाय को बढ़ाने के लिए इसे पुनः व्यवसाय में निवेश करेंगे।’’

आनंदानी ने कहा कि निवेश मुख्यतः विज्ञापन व्यय में किया जाएगा, हालांकि कितना खर्च किया जाएगा या उसमें वृद्धि के प्रतिशत के बारे में उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी।

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)