कनाडा की कंपनी पंजाब में निवेश करने को इच्छुक: मुख्यमंत्री मान |

कनाडा की कंपनी पंजाब में निवेश करने को इच्छुक: मुख्यमंत्री मान

कनाडा की कंपनी पंजाब में निवेश करने को इच्छुक: मुख्यमंत्री मान

Edited By :  
Modified Date: September 7, 2024 / 08:08 PM IST
,
Published Date: September 7, 2024 8:08 pm IST

चंडीगढ़, सात सितंबर (भाषा) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को कहा कि कनाडा की एक कंपनी ने राज्य में खाद्य प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित करने की इच्छा जताई है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मान ने यहां कनाडाई कंपनी नेबुला ग्रुप के अध्यक्ष और चेयरमैन रमन खटरा के साथ बैठक की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कंपनी ने खाद्य प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित करने में गहरी रुचि दिखाई है, जिसके तहत करीब 10,000 हेक्टेयर क्षेत्रों से टमाटर, आलू और खट्टे फल खरीदे जाएंगे।

मान ने कहा कि कंपनी जल्दी खराब होने वाली और ताजा फसल को अधिक समय तक इस्तेमाल करने योग्य बनाकर उनका निर्यात करेगी।

उन्होंने कहा कि किसानों को बड़े पैमाने पर लाभ पहुंचाने के लिए राज्य के स्वामित्व वाली मार्कफेड और पंजाब एग्रो के साथ गठजोड़ किया जाएगा। कंपनी दोराहा के पास एक संयंत्र स्थापित करेगी।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)