मंत्रिमंडल ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 8वें वेतन आयोग के गठन को दी मंजूरी |

मंत्रिमंडल ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 8वें वेतन आयोग के गठन को दी मंजूरी

मंत्रिमंडल ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 8वें वेतन आयोग के गठन को दी मंजूरी

Edited By :  
Modified Date: January 16, 2025 / 03:24 PM IST
,
Published Date: January 16, 2025 3:24 pm IST

नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बृहस्पतिवार को एक बड़े फैसले के तहत केंद्र सरकार के कर्मचारियों के वेतन और पेंशनभोगियों के भत्तों में संशोधन के लिए 8वें वेतन आयोग के गठन का निर्णय लिया।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में 8वें वेतन आयोग के गठन का निर्णय लिया गया।

गौरतलब है कि 7वें वेतन आयोग का गठन 2016 में किया गया था और इसकी अवधि 2026 में समाप्त हो रही है।

वैष्णव ने कहा कि आयोग के चेयरमैन और दो सदस्यों की नियुक्ति जल्द ही की जाएगी।

भाषा निहारिका अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers