भारत में विनिर्माण परिचालन शुरू करना चाहती है बीवाईडी |

भारत में विनिर्माण परिचालन शुरू करना चाहती है बीवाईडी

भारत में विनिर्माण परिचालन शुरू करना चाहती है बीवाईडी

Edited By :  
Modified Date: January 19, 2025 / 03:29 PM IST
,
Published Date: January 19, 2025 3:29 pm IST

नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) चीन की इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) कंपनी बीवाईडी का कहना है कि जैसे ही सभी कारक उसे आगे बढ़ने का संकेत देंगे, वह भारत में विनिर्माण परिचालन शुरू करने को तैयार है।

कंपनी की भारतीय इकाई के एक शीर्ष अधिकारी के अनुसार, इस योजना का निरंतर आकलन किया जा रहा है।

बीवाईडी इंडिया के इलेक्ट्रिक यात्री वाहन (ईपीवी) कारोबार प्रमुख राजीव चौहान ने वाहन प्रदर्शनी ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो-2025’ के मौके पर अलग से बातचीत में कहा कि भारत और चीन के बीच राजनीतिक तनाव और वीजा मुद्दों के बावजूद कंपनी ने देश में अपने परिचालन पर इसका कोई प्रभाव महसूस नहीं किया है और इसके उत्पादों को ‘व्यावहारिक’ भारतीय ग्राहकों से भी स्वीकृति मिली है।

चौहान ने कहा कि प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी सीलियन 7 का अनावरण करने वाली कंपनी भारत में ज्यादा वाहन बेचने के लिए अधिक मॉडल के लिए सहमति वाला मार्ग चाहती है।

भारत में बीवाईडी की विनिर्माण योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर चौहान ने कहा, ‘‘इस तरह की योजनाओं, विनिर्माण योजनाओं का हम निरंतर मूल्यांकन कर रहे हैं…हम उत्सुक हैं, हम इसे जल्द से जल्द करना चाहेंगे, क्योंकि सभी कारक यह संकेत देते हैं कि आगे बढ़ें, इस बारे में आपकी कोई सीमा नहीं है।’’

वर्ष 2023 में बीवाईडी की भारत में एक अरब डॉलर के निवेश से ईवी और बैटरी विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने की योजना हैदराबाद स्थित मेघा इंजीनियरिंग एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को भारत सरकार से मंजूरी नहीं मिली थी।

चौहान ने कहा कि वर्तमान में कंपनी के पास भारत में ‘कोई विनिर्माण अनुबंध’ नहीं है। उन्होंने कहा कि फिलहाल कोई ऐसी समयसीमा तय नहीं है कि बीवाईडी भारत में विनिर्माण परिचालन कब शुरू कर सकती है।

भाषा अजय अजय अनुराग

अनुराग

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers