नई दिल्ली। नई कार या बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। 1 अप्रैल से आपको नई कार-बाइक पर इंश्योरेंस के लिए ज्यादा पैसे देने होंगे। 1 अप्रैल से नई कार और बाइक खरीदने के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के लिए ग्राहकों को 17 से 23 प्रतिशत तक ज्यादा पैसे देने पड़ सकते है।
पढ़ें- खाने का तेल हुआ सस्ता, सरसों, सोयाबीन समेत चेक करें कितने गिरे दाम
रोड ट्रांसपोर्ट मंत्रालय ने इंश्योरेंस रेगुलेटर के साथ कंस्लटेशन कर FY 2022-23 के लिए थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस की प्रस्तावित दर का ऐलान कर दिया है। इंडस्ट्री से मिलने वाले सुझावों के बाद नई दरें 1 अप्रैल 2022 से लागू हो जाएंगी।
पढ़ें- देश में कोरोना के 5,476 नए केस.. 158 ने तोड़ा दम.. एक्टिव मरीजों की संख्या 59,442 हुई
ऐसे में नई गाड़ी की खरीद पर थर्ड पार्टी इंश्योरेंस बढ़ोतरी का भार ज्यादा आता है। इसलिए 1500 CC तक की गाड़ी खरीदने वालों को 1200 रुपये तक ज्यादा थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के देने होंगे और 150 cc तक के टू-व्हिलर के लिए ग्राहक को 600 रुपये ज्यादा देने होंगे।
मोटर व्हिकल एक्ट के मुताबिक सड़क पर चलने वाली हर गाड़ी के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस होना जरूरी है। सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर के बाद सितंबर 2018 से बिकने वाली हर नए 4 व्हिलर के लिए 3 साल का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस और 2 व्हिलर के लिए 5 साल का जरुरी थर्ड पार्टी इंश्योरेंस गाड़ी की बिक्री के वक्त ही होना जरूरी है।
पढ़ें- मास्टरकार्ड और वीजा ने रूस में सेवा बंद करने का किया ऐलान, यूक्रेन पर हमले के बाद लगाया प्रतिबंध
अगले साल मार्च तक दूध खरीद की डिजिटल व्यवस्था लागू…
12 hours ago