नयी दिल्ली, 26 दिसंबर (भाषा) देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन ने बृहस्पतिवार को कहा कि आव्रजन ब्यूरो ने दो यात्रियों के वीजा संबंधी उल्लंघन के लिए उसपर कुल दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
एयरलाइन ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि वह गृह मंत्रालय के तहत आव्रजन ब्यूरो द्वारा पारित आदेशों के खिलाफ अपील दायर करने की संभावनाएं तलाश रही है।
एयरलाइन ने कहा कि “दो यात्रियों के वीजा संबंधी उल्लंघन” के संबंध में एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
इसके अलावा, इंडिगो ने कहा कि कंपनी की वित्तीय स्थिति, परिचालन या अन्य गतिविधियों पर इसका कोई भौतिक प्रभाव नहीं पड़ा है।
भाषा अनुराग अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)