Bumper discount in OnePlus 10R, Buy a smartphone worth Rs 38,999

OnePlus 10R में मिल रहा बंपर डिस्काउंट, मात्र इतने रुपए देकर खरीद सकेंगे 38,999 का स्मार्टफोन

Bumper discount is available in OnePlus 10R, you will be able to buy a smartphone worth Rs 38,999 by paying just this much

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 PM IST
,
Published Date: July 18, 2022 12:52 pm IST

नई दिल्ली ।Bumper discount in OnePlus 10R इंडियन मार्केट में धमाल मचा रहा हैं। इसके फीचर्स और फंक्शन ने यंगस्टर्स को काफी इंप्रेस किया हैं। अब इस स्मार्टफोन से जुड़ी एक बड़ी अपडेट निकल कर सामने आ रही हैं। जिसके मुताबिक अगर यूजर्स OnePlus 10R खरीदते हैं, तो ICICI Bank के क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूजर्स को 1000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट दिया जाएगा। जिसके चलते इसकी कीमत 34,999 रुपये हो जाएगी। OnePlus के दूसरे वैरिएंट्स को भी इसी प्लानिंग के साथ बेचा जा रहा है।

Read more :  बेटी पर बुरी आत्मा का साया है…’, झाड़ फूंक करने आए तांत्रिक ने मां के सा​मने ही बेटी के साथ किया ये काम

Bumper discount in OnePlus 10R के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 80W एडिशन का 12GB रैम और 256GB स्टोरेज की सुविधा मिलेगी। 17 मिनट में 4500mAh की बैटरी को 0% से 100% तक चार्ज  किया जा सकता हैं। ऐसे मे घंटो चार्जिंग करने की खिचखिच से छुटकारा मिलेगा। ऑफर में 150W एडिशन पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 
Flowers