सोना और गिरा, चांदी भी लुढ़की, जानिए कीमत | Bullion Market :

सोना और गिरा, चांदी भी लुढ़की, जानिए कीमत

सोना और गिरा, चांदी भी लुढ़की, जानिए कीमत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 PM IST
,
Published Date: October 9, 2018 10:51 am IST

नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से मिल रहे कमजोर संकेतों और लोकल ज्वेलरी मैन्यूफैक्चर्स की ओर से मांग कम होने के चलते दिल्ली सराफा बाजार में मंगलवार को सोना के दाम में 220 रुपए की गिरावट आई। सोना अब 31,650 रुपए प्रति 10 ग्राम पर हैवहीं इंडस्ट्रियल यूनिट्स और क्वाइन मैन्यूफैक्चर्स की ओर से भी डिमांड कम होने के कारण चांदी की कीमत में भी 50 रुपए की गिरावट आई। चांदी अब  39,250 रुपए प्रति किलोग्राम पर है।

कारोबार जगत के सूत्रों की मानें तो विदेशी बाजारों में कमजोरी के रुख का असर स्थानीय कारोबारी धारणा पर पड़ा। डॉलर के मजबूत होने से सुरक्षित निवेश के विकल्प के रुप में सराफा की मांग कमजोर हो गई। वैश्विक स्तर पर देखें तो न्यूयार्क में सोमवार को सोना 1.39 फीसदी गिरकर 1,187 डॉलर प्रति औंस रह गया। चांदी की कीमत भी 2.39 फीसदी गिरकर 14.38 डॉलर प्रति औंस रह गई।

यह भी पढ़ें : विलियन डी नोर्डहॉस और पॉल एम रोमर को दिया जाएगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार

इसके अलावा घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं और फुटकर कारोबारियों की कमजोर मांग के कारण भी गिरावट बढ़ गई।     

वेब डेस्क, IBC24