नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों में बढ़त के बाद भी घरेलू ग्राहकी कम होने के चलते शुक्रवार को दिल्ली सराफा बाजार में पीली धातु के भाव में 120 रुपए की कमी आई। सोना अब 31,450 रुपए प्रति दस ग्राम पर है। वहीं इंडस्ट्रियल डिमांड घटने से चांदी की कीमत में भी 300 रुपए की गिरावट आई। चांदी अभी 37,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर है।
बाजार के जानकारों ने बताया की कीमतें ज्यादा होने की वजह से चिल्ल्हर खरीदी करने वाले ग्राहक फिलहाल बाजार से दूरी बनाकर रखे हुए हैं। इसके कारण स्थानीय स्तर पर सोने की कीमत पर दबाव बढ़ गया है। वहीं इसके उलट वैश्विक बाजारों को देखें तो अन्य देशों की मुद्रा के मुकाबले डॉलर के कमजोर होने की वजह से सोने की कीमत में तेजी है।
यह भी पढ़ें : ईशांत शर्मा के पास है कपिल देव का रिकार्ड तोड़ने का मौका
वैश्विक बाजार पर नजर डालें तो लंदन का सोना हाजिर 1.00 डॉलर चढ़करर 1,200.90 डॉलर प्रति औंस पर रहा। जबकि दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 0.9 डॉलर की चमक के साथ 1,205.20 डॉलर प्रति औंस रहा।। वहीं चांदी में 0.01 डॉलर की गिरावट आई और यह 14.11 डॉलर प्रति औंस पर है।
वेब डेस्क, IBC24