नयी दिल्ली, 26 जनवरी (भाषा) भारत के आतिथ्य क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने, कर दरों को युक्तिसंगत बनाने, आसान वीजा प्रक्रिया और निवेश को बढ़ावा देने की जरूरत है।
होटल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एचएआई) के अध्यक्ष के बी काचरू ने बजट को लेकर उम्मीदों पर यह बात कही। उन्होंने कहा कि इसके अलावा राज्य सरकारों को अधिक प्रोत्साहन देना चाहिए।
काचरू ने पीटीआई-भाषा के साथ साक्षात्कार में कहा कि भारत को बेहतर तरीके से प्रचार करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि जापान, दक्षिण कोरिया और थाइलैंड जैसे देश पर्यटन क्षेत्र को महत्व देकर अपने सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) को बढ़ाने में सक्षम हैं।
उन्होंने भारत के लिए उच्च क्षमता वाले एमआईसीई (बैठकें, प्रोत्साहन, सम्मेलन और प्रदर्शनी) स्थलों की पहचान करने और उन्हें बढ़ावा देने की बात कही।
काचरू ने कहा कि वैश्विक स्तर पर पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए जरूरी बुनियादी ढांचे के निर्माण की दिशा में काम करने की जरूरत है।
एचएआई के अध्यक्ष ने कहा, ‘‘हमें निवेश की जरूरत है। निवेश अकेले सरकार नहीं कर सकती है। निजी क्षेत्र को आना होगा और निवेश करना होगा। उन्हें देश में निवेश करने के लिए जो चीज प्रेरित करेगी, वह यह है कि उन्हें निवेश पर अच्छा रिटर्न मिलना चाहिए। वे तभी निवेश करेंगे।’’
उन्होंने कहा कि भारत में कराधान एक बड़ा मुद्दा है और कर दरों को तर्कसंगत बनाने की जरूरत है।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)