बजट कृषि और ग्रामीण क्षेत्र के लिए ‘वरदान’ : चौहान |

बजट कृषि और ग्रामीण क्षेत्र के लिए ‘वरदान’ : चौहान

बजट कृषि और ग्रामीण क्षेत्र के लिए ‘वरदान’ : चौहान

:   Modified Date:  July 23, 2024 / 06:02 PM IST, Published Date : July 23, 2024/6:02 pm IST

नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा) केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को केंद्रीय बजट 2024-25 की सराहना करते हुए इसे कृषि और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए ‘वरदान’ बताया और कहा कि यह एक मजबूत और आत्मनिर्भर भारत का मार्ग प्रशस्त करता है।

चौहान ने कहा कि बजट 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की रूपरेखा प्रस्तुत करता है। उन्होंने जोर दिया कि वित्तीय योजना किसानों की आय बढ़ाने के प्रयासों को बढ़ावा देगी।

चौहान ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘यह बजट कृषि और ग्रामीण विकास के लिए एक वरदान है।’’ उन्होंने कहा कि यह किसानों, महिलाओं, युवाओं और समाज के आर्थिक रूप से वंचित वर्गों के जीवन में ‘क्रांतिकारी बदलाव’ लाएगा।

मंत्री ने कहा कि बजट सरकार के विकसित भारत के दृष्टिकोण को पूरा करता है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)