BSNL's best Rs 3 plan

BSNL के इस प्लान से उड़ी Jio-Airtel की नींद, रोज के 3 रुपए में एक साल के लिए हो जाएंगे आप फ्री, कॉलिंग के साथ मिलेगा प्रतिदिन इतने GB डाटा

BSNL's best Rs 3 plan : Jio-Airtel lost sleep with this plan of BSNL, you will be free for one year for 3 rupees daily, you will get so many GB data per day with calling

Edited By :   Modified Date:  July 28, 2023 / 06:12 PM IST, Published Date : July 28, 2023/6:12 pm IST

BSNL’s best Rs 3 plan : नई दिल्ली। टेलिकॉम इंडस्ट्री में सस्ते रिचार्ज प्लान देने के मामले में भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) एयरटेल और रिलायंस जियो को जोरदार टक्कर दे रही है। BSNL के सस्ते प्लान यूजर्स को काफी पसंद आ रहे हैं। हाल ही में BSNL ने सालभर की वैलिडिटी वाला बेहद सस्ता रिचार्ज प्लान जारी किया है। दरअसल, भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के पास अपने ग्राहकों के लिए लंबी वैलिडिटी वाले दो सस्ते प्लान हैं। एक प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, और दूसरा 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। हम यहां आपको जिन दो प्लान के बारे में बताने वाले हैं उसमें 1198 रुपये और 1499 रुपये का रिचार्ज प्लान शामिल है।

read more : MP News: अब मंदिरों में भी होगी पुजारियों की भर्ती, आवेदकों को देना होगा उच्च शिक्षा और शास्त्रों का बायोडाटा 

BSNL’s best Rs 3 plan : BSNL का 1198 रुपये का प्रीपेड प्लान 12 महीने (365 दिन) की वैलिडिटी के साथ आता है, यानी इस प्लान की रोज की लागत 3 रुपये के लगभग आएगी। इसका मतलब यह है कि एक बार रिचार्ज करने के बाद ग्राहकों को सालभर दोबारा रिचार्ज नहीं करना पड़ेगा। इस प्लान के तहत यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर 300 मिनट वॉयस कॉल और 3GB मंथली हाई-स्पीड डेटा मिलेगा। इसके अलावा, ग्राहकों को पूरे 12 महीनों तक हर महीने 30 एसएमएस भी मिलेंगे।

read more : राजधानी में हो सकती है भारी बारिश, कई इलाकों में अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने दी ये अहम जानकारी 

BSNL का दूसरा प्लान

तो वहीं दूसरा प्लान BSNL 1499 रुपये का प्रीपेड प्लान है, जिसमें ग्राहकों को 336 दिनों की थोड़ी कम वैलिडिटी मिलती है, यानी इस प्लान की रोज की लागत 4 रुपये के लगभग आएगी। कम वैलिडिटी के बावजूद, यह प्लान बेनिफिट्स से भरपूर है। इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा मिलती है। अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के अलावा, ग्राहकों को पूरे 336 दिन के लिए रोज 100 एसएमएस मिलते हैं। इसके अलावा, इस प्लान में 24GB बल्क हाई-स्पीड डेटा मिलता है। बीएसएनएल प्लान वाउचर 1198 की तरह इसमें भी वैलिडिटी एक्युमुलेशन की सुविधा है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें