BSNL New Recharge Plan |BSNL New 395 Day Plan: BSNL ने लॉन्च किया एक साल वैलिडिटी वाला दमदार प्लान, मात्र इतने रुपए में मिलेगी कई सुविधाएं | BSNL New 395 Day Recharge Plan Details

BSNL New 395 Day Plan: BSNL ने लॉन्च किया एक साल वैलिडिटी वाला दमदार प्लान, मात्र इतने रुपए में मिलेगी कई सुविधाएं

BSNL New 395 Day Plan: BSNL ने 395 दिन के लिए एक ऐसा शानदार प्लान लॉन्च किया है, जो अन्य टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले काफी सस्ता है।

Edited By :  
Modified Date: July 15, 2024 / 04:37 PM IST
,
Published Date: July 15, 2024 4:37 pm IST

नई दिल्ली : BSNL New 395 Day Plan: जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आईडिया जैसी निजी टेलिकॉम कंपनियों ने कुछ दिनों पहले ही अपने रिचार्ज प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की है। इनमें 30 दिन की वैलिडिटी, 90 दिन की वैलिडिटी और 365 दिन की वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान्स शामिल हैं। टेलिकॉम कंपनियों द्वारा बढ़ाई गई रिचार्ज की कीमतों का असर प्रीपेड और पोस्टपेड के लाखों यूजर्स पर पड़ रहा है। इसी बीच BSNL ने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। BSNL ने 395 दिन के लिए एक ऐसा शानदार प्लान लॉन्च किया है, जो अन्य टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले काफी सस्ता है। इस प्लान को एक्टिवेट करने के लिए ग्राहक को 2,399 रुपए खर्च करने होंगे। यह नया प्लान करीब 200 रुपए प्रति महीने की लागत में आता है।

यह भी पढ़ें : Swami Avimukteshwarananda: दिल्‍ली में बनने वाले केदारनाथ मंदिर पर बवाल, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने नाराजगी जताते हुए कही ये बात 

एक साल वाले प्लान में मिलेगा ये सब

BSNL New 395 Day Plan:  BSNL के इस रिचार्ज प्लान में डेली 2GB हाई-स्पीड डेटा, डेली 100 फ्री SMS और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा इस प्लान में जिंग म्यूज़िक, बीएसएनएल ट्यून्स, हार्डी गेम्स, चैलेंजर एरिना गेम्स और गेमऑन एस्ट्रोटेल जैसी कई सेवाएं मिलती हैं। यह रिचार्ज प्लान देश के सभी सर्किलों में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें : Nita Ambani Video : ‘कोई भूल-चूक हो गई हो तो माफ कर दीजिएगा’, नीता अंबानी ने क्यों और किसे कही ये बात जानें यहां 

BSNL जल्द शुरू करेगी 4जी सेवाएं

BSNL New 395 Day Plan:  दरअसल, खबर आई है कि भारत की सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) देशभर में जल्द अपनी 4जी सेवाएं शुरू करने की तैयारी कर रही है। चूंकि, बीएसएनएल के पास ग्राहकों के लिए प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स की एक बड़ी रेंज है। यही वजह है कि लोग अब इंटरनेट पर बीएसएनएल की लंबी अवधि और अनलिमिटेड कॉलिंग वाले रिचार्ज प्लान्स के बारे में सर्च कर रहे हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers