BSNL 4G Launch Date BSNL High Speed internet Services will Start from August 15 2024

BSNL High Speed Internet: 15 अगस्त से BSNL करने जा रहा है JIO-Airtel की छुट्टी, करने जा रहा बड़ा धमाका, कोई नहीं रहेगा टक्कर में

BSNL 4G Launch Date: 15 अगस्त से BSNL करने जा रहा है JIO-Airtel की छुट्टी, करने जा रहा बड़ा धमाका, कोई नहीं रहेगा टक्कर में

Edited By :   Modified Date:  August 11, 2024 / 12:50 PM IST, Published Date : August 11, 2024/12:50 pm IST

नई दिल्ली: BSNL 4G Launch Date BSNL ये वही नाम है जिससे कुछ समय पहले ही लोग दूर भाग रहे थे, कंपनी के कर्मचारी संस्था बचाने के लिए सड़कों पर आंदोलन कर रहे थे। लेकिन बीते कुछ दिनों से हर मोबाइल यूजर्स की जुबान पर BSNL का नाम छाया हुआ है। ऐसा इसलिए क्योंकि प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों के एक फैसले से BSNL की चांदी हो गई है और ये यूजर्स की पहली पसंद हो गई है। इसी कड़ी में अब खबर आ रही है कि 15 अगस्त को BSNL बड़ा धमाका करने जा रही है। बता दें कि BSNL जल्द ही पूरे देश में 5G सेवा शुरू करने जा रही है। केंद्रीय मंत्री सिंधिया की मानें तो 5G सर्विस के लिए तेजी से काम कर किया जा रहा है।

Read More: Jitu Patwari On IAS Transfer: IAS -IPS के तबादलों पर गरमाई सियासत, जीतू पटवारी ने उठाए सवाल, कहा-क्या अपराधों में कमी आएगी?

BSNL 4G Launch Date मिली जानकारी के अनुसार BSNL आजादी की वर्षगांठ यानि 15 अगस्त को बड़ा धमाका करने जा रही है। कहा जा रहा है कि 15 अगस्त के बाद BSNL कई प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों की छुट्टी करने जा रही है। BSNL आंध्र प्रदेश में 15 अगस्त से अपनी 4G सर्विस को शुरू करने जा रहा है। बता दें कि अब तक बीएसएनएल देशभर के करीब 15 हजार साइट पर 4G नेटवर्क को इंस्टाल कर चुका है। ऐसे में लाखों यूजर्स को इस बात की उम्मीद है कि कंपनी उन्हें सस्ते रिचार्ज प्लान्स की ही तरह सस्ते में हाई स्पीड इंटरनेट डेटा की सुविधा मिलेगी।

Read More: महिला के साथ डॉक्टर ने किया ये घिनौना काम, बेटे का इलाज कराने के लिए आई थी अस्पताल, अब हो गया ये एक्शन

बता दें कि BSNL लगातार अपने करोड़ों यूजर्स के लिए सस्ते प्लान्स ऑफर कर रही है। BSNL के प्लान्स ने जियो, एयरटेल और वीआई की टेंशन बढ़ा दी है। महंगे रिचार्ज प्लान्स से बचने के लिए लोग अब बीएसएनएल की तरफ स्विच हो रहे हैं। अगर जुलाई के आकड़ों में नजर डाले तो सिर्फ आंध्र प्रदेश में ही 2.17 लाख लोग बीएसएनएल की तरफ शिफ्ट हो चुके हैं। इसके बाद राज्य में बीएसएनल के ग्राहकों की कुल संख्या 40 लाख के पार हो गई है।

Read More: Bangladesh Violence : बांग्लादेश में अब हिंदुओं ने खोला मोर्चा, सत्ता संभालने के एक बाद ही सरकार को दे दिया ये अल्टीमेटम, बोले- हमें भी यहां रहने का अधिकार 

आपको बता दें कि बीएसएनल लगातार अपने ग्राहकों के लिए धमाकेदार ऑफर ला रहा है। हाल ही में कंपनी ने अपने ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए एक शानदार ऑफर पेश किया है। कंपनी अपने फाइबर यूजर्स को सस्ते प्लान में 3300GB डेटा ऑफर कर रही है। बीएसएनएल के इस प्लान की खास बात यह है कि कंपनी पहले ग्राहकों को 499 रुपये यह प्लान देती थी लेकिन अब इसकी कीमत 100 रुपये कम कर दी गई है। अब यूजर्स सिर्फ 399 रुपये में 3300GB डेटा का फायदा ले सकते हैं।

Read More: Misbehaves with Cleaning worker: सम्मान से समझौता नहीं…व्यापारी ने तेज आवाज में की बात तो सफाई कर्मचारियों ने दुकान के सामने लगा दिया कचरे का ढेर

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो