BSNL 5G Service: निजी कंपनियों की बढ़ने वाली है टेंशन, BSNL जल्द शुरू करेगा 5G सर्विस, इन शहरों में होगा ट्रायल |

BSNL 5G Service: निजी कंपनियों की बढ़ने वाली है टेंशन, BSNL जल्द शुरू करेगा 5G सर्विस, इन शहरों में होगा ट्रायल

BSNL 5G Service: निजी कंपनियों की बढ़ने वाली है टेंशन, BSNL जल्द शुरू करेगा 5G सर्विस, इन शहरों में होगा ट्रायल

Edited By :   Modified Date:  August 1, 2024 / 05:36 PM IST, Published Date : August 1, 2024/5:36 pm IST

BSNL 5G Service: बीएसएनएल अपने यूजर्स के लिए गुड न्यूज लाया है। BSNL इस समय एकमात्र ऐसी टेलिकॉम कंपनी है जिसने अपने रिचार्ज प्लान्स की दाम में बढ़ोतरी नहीं की है। पिछले महीने जियो, एयरटेल, VI, अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमत बढ़ा चुके हैं। इसके बाद से बड़ी संख्या में यूजर्स ने BSNL की तरफ स्विच किया है। BSNL एक तरफ जहां कम कीमत में रिचार्ज प्लान्स उपलब्ध करा रहा है वहीं दूसरी तरफ अब अपने यूजर्स के लिए एक और अच्छी खबर लाया है।

Read More: Kedarnath Yatra Postponed: केदारनाथ धाम में बारिश से अब तक 12 लोगों की मौत, श्रध्दालुओं को दी गई यात्रा स्थगित करने की सलाह 

मिली जानकारी के मुताबिक बीएसएनएल जल्द ही अपनी 5G सर्विस शुरू करने वाला है। हालांकि यह सर्विस अभी देश के कुछ शहरों में ही शुरू की जाएगी। बीएसएनएल की इस बड़ी छलांग के बाद प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों को जरूर तगड़ा झटका लगेगा, लेकिन यह यूजर्स के लिए बेहद अच्छी खबर है। BSNL यूजर्स अब कम कीमत में ही बेहतर सर्विस का आनंद ले पाएंगे।

Read More: CG Mahtari Vandana yojana 6th Installment: महतारी वंदन योजना की 6वीं किस्त जारी, सीएम साय ने महिलाओं के खाते में ट्रांसफर की राशि 

BSNL शुरू करेगा 5G ट्रायल

BSNL अपने 5G ट्रायल करने का प्लान को जल्द शुरू कर सकती है। फिलहाल BSNL के पास जियो, एयरटेल और वीआई की तुलना में सस्ते रिचार्ज प्लान्स तो मौजूद है लेकिन सरकारी कंपनी 5G नेटवर्क की तुलना में जियो और एयरटेल से पीछे रह जाती थी लेकिन अब BSNL की 5G सर्विस भी लेकर आने वाली है।

Read More: Today News and LIVE Updat 1 August 2024: ‘हम वियतनाम और भारत के बीच पारंपरिक संबंधों को संरक्षित और संजोना जारी रखने पर सहमत हैं’- PM फाम मिन्ह चिन्ह 

जानकारी के मुताबिक BSNL तेजी से अपने 5G नेटवर्क को स्टेबलिश करने की कोशिश में लगा हुआ है। जिसके बाद BSNL के यूजर्स को कम दाम में कॉलिंग सर्विस के साथ-साथ सस्ते दाम में हाई स्पीड डेटा भी मिलेगा। रिपोर्ट की मानें तो BSNL का यह ट्रायल एक से तीन महीने के अंदर शुरू हो सकता है। बीएसएनएल अपने 5G नेटवर्क का सबसे पहला ट्रायल दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, गुरुग्राम जैसे बड़े शहरों में कर सकती है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp