नयी दिल्ली, सात नवंबर (भाषा) ब्रुकफील्ड इंडिया रियल एस्टेट ट्रस्ट ने कर्जों में कटौती के साथ भविष्य की वृद्धि योजनाओं के लिए बृहस्पतिवार को यूनिट जारी कर 3,500 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना की घोषणा की।
इसके साथ ही कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के लिए यूनिटधारकों को 220.8 करोड़ रुपये के वितरण की भी घोषणा की।
कंपनी की तरफ से शेयर बाजार को दी गई सूचना के मुताबिक, ट्रस्ट की प्रबंधक फर्म ब्रुकप्रॉप मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक मंडल ने 3,500 करोड़ रुपये तक की रीट यूनिट संस्थागत आवंटन के जरिये जारी करने की मंजूरी दे दी।
इस राशि का इस्तेमाल बकाया कर्ज के भुगतान, इक्विटी योगदान, सामान्य उद्देश्यों और भविष्य के वृद्धि अवसरों के लिए किया जाएगा।
इसके साथ ही ब्रुकफील्ड इंडिया रियल एस्टेट ट्रस्ट ने कहा कि जुलाई-सितंबर तिमाही में उसकी समायोजित शुद्ध परिचालन आय 40 प्रतिशत बढ़कर 485.8 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 346.7 करोड़ रुपये थी।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
जेट एयरवेज अब कभी नहीं भर पाएगी उड़ान, पांच साल…
10 mins ago