ब्रिटानिया का दूसरी तिमाही का मुनाफा 9.36 प्रतिशत घटकर 531.55 करोड़ रुपये |

ब्रिटानिया का दूसरी तिमाही का मुनाफा 9.36 प्रतिशत घटकर 531.55 करोड़ रुपये

ब्रिटानिया का दूसरी तिमाही का मुनाफा 9.36 प्रतिशत घटकर 531.55 करोड़ रुपये

:   Modified Date:  November 11, 2024 / 07:50 PM IST, Published Date : November 11, 2024/7:50 pm IST

नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) बेकरी फूड कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड का सितंबर, 2024 को समाप्त दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध मुनाफा 9.36 प्रतिशत घटकर 531.55 करोड़ रुपये रहा है। जिंस कीमतों में तेजी के बीच कमजोर उपभोक्ता मांग से कंपनी का मुनाफा घटा है।

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी। कंपनी ने एक साल पहले जुलाई-सितंबर तिमाही में 586.5 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का उत्पादों की बिक्री से राजस्व नवीनतम सितंबर तिमाही में 4.47 प्रतिशत बढ़कर 4,566.23 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी की परिचालन आय समीक्षाधीन तिमाही में 4,667.57 करोड़ रुपये रही। पिछले साल की इसी तिमाही में यह 4,432.88 करोड़ रुपये थी।

गुड डे, टाइगर, न्यूट्रीचॉइस, मिल्क बिकिस और मेरी गोल्ड जैसे लोकप्रिय ब्रांड का स्वामित्व रखने वाली ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का कुल खर्च सितंबर तिमाही के दौरान 8.4 प्रतिशत बढ़कर 3,994.87 करोड़ रुपये हो गया।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)