चालू वित्त वर्ष में ब्रांडेड होटलों के राजस्व में 13-14 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद : रिपोर्ट |

चालू वित्त वर्ष में ब्रांडेड होटलों के राजस्व में 13-14 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद : रिपोर्ट

चालू वित्त वर्ष में ब्रांडेड होटलों के राजस्व में 13-14 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद : रिपोर्ट

Edited By :  
Modified Date: December 26, 2024 / 05:40 PM IST
,
Published Date: December 26, 2024 5:40 pm IST

मुंबई, 26 दिसंबर (भाषा) मांग में सुधार से चालू वित्त वर्ष में देश में ब्रांडेड होटल के राजस्व में 13-14 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद है। इसके अलावा 2025-26 में इनका राजस्व 11-12 प्रतिशत की दर से बढ़ सकता है। बृहस्पतिवार को जारी एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया।

रेटिंग एजेंसी क्रिसिल रेटिंग्स द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, जहां घरेलू छुट्टियां और व्यावसायिक यात्राएं इस क्षेत्र को आगे बढ़ाने में प्रमुख भूमिका निभाती रहेंगी, वहीं ‘माइस’ (बैठक, प्रोत्साहन, सम्मेलन और प्रदर्शनियां) खंड में बढ़ता आकर्षण और विदेशी पर्यटकों के आगमन में वृद्धि से इन्हें और लाभ होगा।

पिछले वित्त वर्ष में ब्रांडेड होटल खंड में 17 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर्ज की गई थी।

इसमें कहा गया है कि बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कमरों की संख्या में वृद्धि की रफ्तार और तेज होगी। हालांकि, इसमें पिछले वित्त वर्ष से ही बढ़ोतरी शुरू हो गई है।

इसके परिणामस्वरूप, चालू वित्त वर्ष और अगले वित्त वर्ष में आपूर्ति में 20 प्रतिशत की वृद्धि होगी।

इसमें कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष में परिचालन मार्जिन में 1-1.5 प्रतिशत का सुधार होने और अगले वित्त वर्ष में भी इसके इसी स्तर पर बने रहने की उम्मीद है।

क्रिसिल रेटिंग्स ने आगे कहा कि मजबूत नकदी प्रवाह, परिसंपत्ति विस्तार और बड़ी मात्रा में इक्विटी जुटाने से कर्ज के स्तर नियंत्रण में रहेगा, जिससे उनकी ऋण साख (क्रेडिट प्रोफाइल) मजबूत होगी।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)