BP Sugar Ki Dawai hui Sasti

आधे से भी कम हुई कैंसर के इंजेक्शन की कीमत, शुगर, BP की दवाएं भी सस्ती

आधे से भी कम हुई कैंसर के इंजेक्शन की कीमत, शुगर, BP की दवाएं भी सस्ती! BP Sugar Ki Dawai hui Sasti from today

Edited By :  
Modified Date: February 28, 2023 / 02:58 PM IST
,
Published Date: February 28, 2023 2:58 pm IST

नई दिल्ली: BP Sugar Ki Dawai hui Sasti मोदी सरकार ने आम जनता को बड़ी राहत दी है। दरअसल सरकार ने कैंसर, शुगर और ब्लड प्रेसर जैसी बीमारियों की दवाओं के कीमतों का निर्धारण कर दिया है। सरकार के इस फैसले से कई दवाओं के दाम आधे से कम हो गए हैं। बता दें कि ये फैसला दवाओं की कीमत निर्धारित करने वाली सरकारी नियामक एजेंसी द्वारा लिया गया है।

Read More: लिव-इन का मतलब पार्टनर की तस्वीर पोस्ट करने का लाइसेंस नहीं, हाईकोर्ट का बड़ा फैसला 

BP Sugar Ki Dawai hui Sasti मिली जानकारी के अनुसार प्राधिकरण ने 21 फरवरी को हुई बैठक के आधार पर दवाओं के (कीमत नियंत्रण) आदेश 2013 के तहत कीमतें तय की हैं। एनपीपीए ने जिन दवाओं की कीमत निर्धारित की है उनमें डायबिटीज की दवा डेपाग्लीफ्लोजन और मेटाफॉर्मिन (Dapagliflozin Sitagliptin and Metformin Hydrochloride) की एक टैबलेट की कीमत 27.75 रुपए तय की है। फिलहाल एस्ट्राजेनका कंपनी की यह दवा 33 रुपये प्रति टैबलेट मिल रही है।

Read More: पति को छोड़कर प्रेमी के साथ लिव इन में रह रही थी महिला, झगड़ा होने पर लड़के ने कर दिया बड़ा कांड 

इसी तरह एनपीपी ने ब्लड प्रेशर की दवा एल्मिसार्टन और बिसोप्रोलोल (elmisartan and Bisoprolol Fumar) के एक टैबलेट की कीमत 10.92 रुपए निर्धारित की है। जबकि वर्तमान में यह दवा 14 रुपए तक मिलती है। प्राधिकरण ने जिन 74 दवाओं के खुदरा मूल्य यानी रिटेल प्राइज को निर्धारित किया है उनमें कई दवाओं की कीमत दोगुना तक ज्यादा है। हालांकि उस कंपोजिशन में कुछ दवाओं की कीमत निर्धारित कीमत से भी कम है। पर एनपीपीए द्वारा मूल्य की सीमा तय करने के बाद कंपनियां इन 74 दवाओं की कीमत को इससे ज्यादा नहीं रख सकती।

Read More: Kiara Advani: एक्ट्रेस के बोल्ड आउटफिट और सिंदूर न होने पर भड़के यूजर्स 

प्राधिकरण के इस फैसले से कैंसर के एक इंजेक्शन की कीमत आधी से भी कम रह जाएगी। एनपीपीए ने कैंसर मरीज के लिए कीमोथेरेपी में काम होने वाले इंजेक्शन फिलग्रास्टिन ( Filgrastim injection) की कीमत 1034।51 रुपये निर्धारित की है। फिलग्रास्टिन की कीमत अलग-अलग कंपनियों में अलग-अलग है। एनक्यूर फर्मास्युटिकल ने इस कंपोजिशन के एक इंजेक्शन की कीमत 2800 रुपये रखी है वहीं, लूपिन कंपनी वाला इंजेक्शन लुपफिल की कीमत 2562 रुपये है। इसी तरह सन फार्मा कंपनी ने इस कंपोजिशन वाले इंजेक्शन एक्सफिल की कीमत 2142 रुपये रखी है।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers