बॉयज एंड मशीन्स ने शुरू की सर्विसिंग सुविधा |

बॉयज एंड मशीन्स ने शुरू की सर्विसिंग सुविधा

बॉयज एंड मशीन्स ने शुरू की सर्विसिंग सुविधा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 PM IST
,
Published Date: July 28, 2021 8:30 pm IST

गुरुग्राम, 28 जुलाई (भाषा) पुरानी लक्जरी कारों का कारोबार करने वाली बॉयज एंड मशीन्स ने बुधवार को एनसीआर में अपनी खुद की सर्विसिंग सुविधा शुरू करने की घोषणा की जो विशेष रूप से पुरानी लक्जरी कारों की सभी सर्विसिंग जरूरतों को पूरा करेगा।

‘वर्कशॉप’ के नाम से जाना जाने वाला यह सेवा केंद्र सभी ग्राहकों की बिक्री के बाद कार की देखभाल की जरूरतों को पूरा करेगा। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि गुरुग्राम में स्थित यह सात हजार वर्ग फुट का वर्कशॉप एक ही छत के नीचे लक्जरी और स्पोर्ट्स कारों के लिए विभिन्न प्रकार की सेवाएं प्रदान करने के लिहाज से पूरी तरह उपयुक्त है।

यह वर्कशॉप ग्राहकों के लिए घर पर ही वाहनों की सर्विसिंग सेवा भी प्रदान करेगा।

कंपनी के संस्‍थापक और प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा, ”बॉयज एंड मशीन्‍स के जरिए हम ऐसा ब्रांड बनाना चाहते थे जो महज पुरानी कारों की डीलरशिप से बढ़कर हो – हम सर्विस भी प्रस्तुत करना चाहते थे। इस वर्कशॉप का खोला जाना इस सोच को आगे बढ़ाता है।’

भाषा प्रणव मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers