नयी दिल्ली, 15 जनवरी (भाषा) विमान विनिर्माता बोइंग के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) केली ऑर्टबर्ग ने बुधवार को भारत की अपनी तीन-दिवसीय यात्रा पूरी की, जिसमें उन्होंने विभिन्न हितधारकों और कंपनी के कर्मचारियों से मुलाकात की।
बोइंग कंपनी के प्रमुख के रूप में ऑर्टबर्ग की यह पहली विदेश यात्रा थी। यह दर्शाता है कि भारत बोइंग के लिए बेहद महत्वपूर्ण बाजार है।
ऑर्टबर्ग ने कई चुनौतियों से जूझ रही बोइंग के अध्यक्ष एवं सीईओ के रूप में आठ अगस्त, 2024 को पदभार संभाला था।
एक अधिकारी ने कहा कि ऑर्टबर्ग ने भारत की तीन-दिवसीय यात्रा के दौरान हितधारकों, कर्मचारियों और ग्राहकों के साथ बैठकें कीं। मंगलवार को बोइंग प्रमुख ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात की थी।
बोइंग की भारत में रक्षा एवं नागर विमानन क्षेत्रों में महत्वपूर्ण उपस्थिति है। वह यहां पर 6,000 से अधिक लोगों को रोजगार देती है।
बेंगलुरु और चेन्नई में बोइंग इंडिया के इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी केंद्र जटिल उन्नत वैमानिकी कार्य करते हैं और कंपनी की वैश्विक इंजीनियरिंग वृद्धि का समर्थन करते हैं। इसका बेंगलुरु में इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी परिसर भी है।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सीमा शुल्क विभाग ने इंडिगो पर 25 लाख रुपये का…
29 mins ago