मेजा ऊर्जा निगम के निदेशक मंडल ने 350 करोड़ रुपये के अंतरिम लाभांश को मंजूरी दी |

मेजा ऊर्जा निगम के निदेशक मंडल ने 350 करोड़ रुपये के अंतरिम लाभांश को मंजूरी दी

मेजा ऊर्जा निगम के निदेशक मंडल ने 350 करोड़ रुपये के अंतरिम लाभांश को मंजूरी दी

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2024 / 06:26 PM IST
,
Published Date: December 4, 2024 6:26 pm IST

नयी दिल्ली, चार दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश स्थित मेजा ऊर्जा निगम प्राइवेट लि. (एमयूएनपीएल) के निदेशक मंडल ने चालू वित्त वर्ष के लिए 350 करोड़ रुपये के पहले अंतरिम लाभांश को मंजूरी दे दी है।

कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि इस सप्ताह तक प्रवर्तक संस्थाओं एनटीपीसी लिमिटेड और उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (यूपीआरवीयूएनएल) को 50:50 के अनुपात में लाभांश का भुगतान किया जाएगा।

एमयूएनपीएल ने कहा, ”निदेशक मंडल ने मंगलवार को चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 10 रुपये के साधारण शेयर पर 0.96 रुपये के अंतरिम लाभांश के भुगतान को मंजूरी दी। कुल लाभांश भुगतान 350 करोड़ रुपये है।”

कंपनी के सीईओ कमलेश सोनी ने कहा कि एमयूएनपीएल सक्रिय रूप से 5,600 मेगावाट की महत्वपूर्ण क्षमता वृद्धि पर काम कर रही है। कंपनी ने हाल ही में एक ऐश ब्रिक संयंत्र का उद्घाटन किया है।

मुख्य वित्तीय अधिकारी अमित रौतेला ने कहा, ‘‘यह चालू वित्त वर्ष के लिए पहला अंतरिम लाभांश है। यह कंपनी के मजबूत वित्तीय प्रदर्शन, परिचालन दक्षता और लगातार विकास का परिणाम है। इससे इससे प्रवर्तकों और सभी संबंधित पक्षों का कंपनी पर भरोसा बढ़ेगा।’’

मेजा ऊर्जा की आय वित्त वर्ष 2023-24 में 4,283 करोड़ रुपये रही जबकि शुद्ध लाभ 348 करोड़ रुपये रहा था।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)