नयी दिल्ली, 17 दिसंबर (भाषा) खाद्य तेल बनाने वाले बीएन समूह ने अफ्रीका में अपने परिचालन का विस्तार करने के लिए एक अरब अमेरिकी डॉलर (करीब 8,000 करोड़ रुपये) के निवेश की मंगलवार को घोषणा की।
कंपनी का लक्ष्य अगले पांच साल में चरणबद्ध तरीके से उभरते बाजारों में प्रवेश करना है।
बीएन समूह ने बयान में कहा कि उसकी योजना 2,000 टन की संयुक्त उत्पादन क्षमता वाली तीन विनिर्माण सुविधाएं स्थापित करने तथा ताड़ के बागानों में निवेश करने की है।
कंपनी के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक अनुभव अग्रवाल ने कहा कि यह विस्तार वैश्विक उद्यम बनने की दिशा में एक रणनीतिक कदम है, जो विविध अफ्रीकी बाजारों की जरूरतों को पूरा करने वाले मूल्य-संचालित व्यवसायों के निर्माण पर केंद्रित है।
बीएन समूह का अफ्रीका में विस्तार उसकी दैनिक उपयोग की घरेलू वस्तुओं (एफएमसीजी) के क्षेत्र में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने की व्यापक रणनीति को दर्शाता है।
भाषा निहारिका
निहारिका
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)