बीएमडब्ल्यू, मिनी की बिक्री इस साल जनवरी-सितंबर में 10 प्रतिशत बढ़ी |

बीएमडब्ल्यू, मिनी की बिक्री इस साल जनवरी-सितंबर में 10 प्रतिशत बढ़ी

बीएमडब्ल्यू, मिनी की बिक्री इस साल जनवरी-सितंबर में 10 प्रतिशत बढ़ी

:   Modified Date:  October 4, 2024 / 04:32 PM IST, Published Date : October 4, 2024/4:32 pm IST

मुंबई, चार अक्टूबर (भाषा) जर्मनी के लक्जरी कार विनिर्माता बीएमडब्ल्यू समूह की बीएमडब्ल्यू और मिनी ब्रांड की भारत में बिक्री इस साल जनवरी से सितंबर तक सालाना आधार पर 10 प्रतिशत वृद्धि के साथ 10,556 इकाई रही।

कंपनी ने बीते साल 2023 के पहले नौ महीनों में बीएमडब्ल्यू और मिनी की 9,580 गाड़ियां बेची थी।

समूह ने शुक्रवार को कहा कि उसने इस दौरान मोटरैड ब्रांड की 5,638 इकाइयां भी बेची है।

समूह के अंतर्गत तीन ब्रांड- बीएमडब्ल्यू, मिनी और मोटरैड आती हैं।

बीएमडब्ल्यू समूह ने कहा कि इस साल नौ महीने में बिकीं 10,556 इकाइयों में से 10,056 इकाइयां बीएमडब्ल्यू ब्रांड की जबकि शेष 500 इकाइयां मिनी ब्रांड की हैं।

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विक्रम पावा ने कहा, “इस वर्ष जनवरी से सितंबर के दौरान अब तक की सबसे अधिक कार डिलीवरी, एक सफल रणनीति और एक अद्वितीय ग्राहक अनुभव के बीच तालमेल को बताती है।”

कंपनी ने बयान में कहा कि बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने इलेक्ट्रिक परिवहन क्षेत्र में अपना शीर्ष स्थान बनाए रखा है। इसमें पूरी तरह से इलेक्ट्रिक बीएमडब्ल्यू और मिनी कारों की 725 इकाइयां 2024 की तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) तक आपूर्ति की गई हैं।

भाषा अनुराग रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)