ब्लूस्टार को एसी की बिक्री में 30 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद, ग्रामीण बाजारों का रहेगा बड़ा योगदान |

ब्लूस्टार को एसी की बिक्री में 30 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद, ग्रामीण बाजारों का रहेगा बड़ा योगदान

ब्लूस्टार को एसी की बिक्री में 30 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद, ग्रामीण बाजारों का रहेगा बड़ा योगदान

Edited By :  
Modified Date: March 27, 2025 / 06:20 PM IST
,
Published Date: March 27, 2025 6:20 pm IST

नयी दिल्ली, 27 मार्च (भाषा) देश की प्रमुख एयर कंडीशनर (एसी) कंपनी ब्लूस्टार को इन गर्मियों में अपने रूम एयर कंडीशनर की बिक्री में 25-30 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक बी त्यागराजन ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस बार गर्मियां जल्दी आने, बढ़ती आय और कठोर मौसम का संकेत देने वाले कुछ पूर्वानुमानों से एसी की बिक्री बढ़ाने में मदद मिलेगी।

यह वृद्धि पिछले सत्र के उच्च आधार प्रभाव के ऊपर होगी। उस समय उद्योग ने देश के विभिन्न हिस्सों में लू चलने की वजह से मई और जून में बिक्री में 30 से 40 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की थी।

त्यागराजन ने कहा, ‘‘हमने लगभग 25-30 प्रतिशत की वृद्धि की योजना बनाई है। हम इसे पूरा करने में सक्षम होंगे।’’

उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 में कंपनी को रूम एसी की बिक्री 17.5 लाख इकाई रहने की उम्मीद है।

ब्लूस्टार ने बृहस्पतिवार को 150 मॉडल पेश किये। कंपनी को उम्मीद है कि उसकी बिक्री में वृद्धि मुख्य रूप से छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों से आएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘वास्तव में अब मध्यम वर्ग के आकांक्षी उपभोक्ता एसी की खरीद कर रहे हैं।’’

त्यागराजन के अनुसार, ब्लूस्टार की 65 प्रतिशत से अधिक बिक्री छोटे दूसरी, चौथी और पांचवीं श्रेणी के शहरों से आती है। हालांकि, उन्होंने कहा कि बड़े शहरों से भी मांग बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि लोग अपना दूसरा या तीसरा एसी खरीद रहे हैं।

भाषा अजय अजय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)