मुंबई, 15 जुलाई (भाषा) घरेलू इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) कंपनी ब्लूस्मार्ट ने वित्त पोषण के एक दौर में 2.4 करोड़ अमरीकी डॉलर (200 करोड़ रुपये) जुटाए हैं।
‘प्री-सीरीज बी फंडिंग’ दौर में रेस्पॉन्सएबिलिटी इन्वेस्टमेंट्स एजी जैसे मौजूदा निवेशकों के साथ-साथ रीन्यू के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुमंत सिन्हा और एमएस धोनी फैमिली ऑफिस जैसे नए निवेशकों ने भी भागीदारी की।
कंपनी के अनुसार, यह धनराशि ब्लूस्मार्ट को अपने परिचालन का विस्तार करने तथा बड़े भारतीय शहरों में ईवी चार्जिंग अवसंरचना तथा परिसंपत्तियों के निर्माण में सहायता करेगी।
ब्लूस्मार्ट के सह-संस्थापक पुनीत गोयल ने कहा, ‘‘ हमारा 2.4 करोड़ अमरीकी डॉलर का नवीनतम कोष जुटाना ई-परिवहन बेड़े तथा ईवी चार्जिंग बुनियादी ढांचे को बढ़ाने की हमारी यात्रा में एक महत्वपूर्ण कदम है।’’
पूर्व क्रिकेटर एम.एस. धोनी ने कहा, ‘‘ ब्लूस्मार्ट के सतत व्यापार मॉडल में निवेश करना सिर्फ एक कंपनी का समर्थन करना नहीं बल्कि यह एक ऐसे बदलाव का हिस्सा बनना है जो परिवहन के भविष्य को आकार देता है।’’
भाषा निहारिका
निहारिका
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
हयात का अगले पांच-छह साल में भारत में अपने होटल…
2 hours ago