बीएलएस ई-सर्विसेज का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 64 प्रतिशत बढ़कर 14.85 करोड़ रुपये पर |

बीएलएस ई-सर्विसेज का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 64 प्रतिशत बढ़कर 14.85 करोड़ रुपये पर

बीएलएस ई-सर्विसेज का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 64 प्रतिशत बढ़कर 14.85 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  November 13, 2024 / 07:00 PM IST, Published Date : November 13, 2024/7:00 pm IST

नयी दिल्ली, 13 नवंबर (भाषा) डिजिटल सेवा प्रदान करने वाली बीएलएस ई-सर्विसेज लि. का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 63.74 प्रतिशत बढ़कर 14.85 करोड़ रुपये रहा।

बीएलएस इंटरनेशनल की अनुषंगी कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले 2023-24 की इसी तिमाही में कंपनी को 9.11 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

बीएलएस ई-सर्विसेज की आय सितंबर, 2024 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 84.47 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 81.84 करोड़ रुपये थी।

बीएलएस ई-सर्विसेज के चेयरमैन शिखर अग्रवाल ने कंपनी के वित्तीय परिणाम के बारे में कहा, ‘‘परिचालन दक्षता में निरंतर सुधार और अन्य उपायों के साथ कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन अच्छा रहा है…विस्तार करने के लिए नए अवसरों की पहचान को लेकर हमारा निरंतर प्रयास और परिचालन को उत्कृष्ट बनाने की हमारी प्रतिबद्धता के साथ कंपनी भविष्य में सतत रूप से बेहतर परिणाम देने को लेकर उपयुक्त स्थिति में है।’’

भाषा रमण अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)