सियोल, 31 अक्टूबर (एपी) सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने बृहस्पतिवार को कृत्रिम मेधा (एआई)-केंद्रित चिप के लिए एक प्रमुख आपूर्ति सौदे पर प्रगति की सूचना दी। इस सूचना का उद्देश्य पिछली तिमाही के दौरान सेमीकंडक्टर मुनाफे में नरमी के बाद निवेशकों को आश्वस्त करना था।
दक्षिण कोरियाई प्रौद्योगिकी दिग्गज ने कहा कि जुलाई-सितंबर की अवधि के लिए उसका परिचालन लाभ एक साल पहले की तुलना में 277 प्रतिशत से अधिक होकर 9.18 लाख करोड़ वॉन (6.65 अरब डॉलर) हो गया।
लेकिन यह आंकड़ा दूसरी तिमाही से 12 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता है, जिसका श्रेय सैमसंग ने मुख्य रूप से एकमुश्त लागतों को दिया है। इनमें इसके कंप्यूटर चिप कारोबार में कर्मचारी प्रोत्साहन का प्रावधान और कमजोर डॉलर का प्रभाव हैं।
सैमसंग के सेमीकंडक्टर खंड का तिमाही के दौरान परिचालन लाभ 3.86 लाख करोड़ वॉन (2.8 अरब डॉलर) अर्जित किया, जो 2023 के दौरान घाटे से उबर गया, लेकिन अप्रैल-जून की अवधि में दर्ज 6.45 लाख करोड़ वॉन (4.67 अरब डॉलर) से तेजी से गिरावट आई।
सैमसंग ने बयान में कहा कि उसने पिछली तिमाही में एआई और सर्वर चिप की अच्छी मांग देखी, लेकिन कुछ ग्राहकों द्वारा इन्वेंट्री समायोजित करने के कारण इसका मोबाइल चिप व्यवसाय कमज़ोर हो गया।
एपी अनुराग
अनुराग
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)