नई दिल्लीः Big gift to Jio customers जियो ने अपने प्लान के दामों में इसी महीने से इजाफा कर दिया है। लिहाजा ग्राहकों को अब रिचार्ज के लिए ज्यादा पैसे देने पड़ रहे है। इसी के साथ जियो ने कई नए प्लान्स भी लॉन्च किया है। Jio ने 119 रुपए वाला SMS बेनिफिट्स अपने अफोर्डेबल प्लान को लॉन्च किया है।
Read more : पाकिस्तानी आंतकियों की नई साजिश, घुसपैठ के लिए महिलाओं को भेज रहे सीमा पर, बीएसएफ ने एक को किया ढेर
Big gift to Jio customers इस प्लान के तहत यूजर्स को हर दिन 1.5GB डेटा दिया जाता है. इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल किसी भी नेटवर्क पर 300 SMS के साथ दिए जाते हैं. इस प्लान की वैलिडिटी 14 दिन की ही है। Jio के इस प्रीपेड प्लान में Jio suite के ऐप्स जैसे Jio Cinema, Jio TV, Jio Security और Jio Cloud का एक्सेस भी मिलता है। 1.5GB डेली डेटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64kbps हो जाती है। इससे ये प्लान SMS बेनिफिट्स और 21GB टोटल डेटा के साथ काफी अफोर्डेबल हो जाता है।
Read more : शीतकालीन सत्र के सवाल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बोले- जैसे गेंदबाजी होगी वैसी बल्लेबाजी, हम तैयार है..
इस प्लान से कस्टमर्स को किसी दूसरे नेटवर्क पर पोर्ट करने में आसानी होगी क्योंकि इसमें SMS बेनिफिट भी दिया जाता है। Airtel का सबसे सस्ता प्लान जो SMS बेनिफिट के साथ आता है उसकी कीमत 128 रुपये है। हालांकि, ये अनलिमिटेड प्लान नहीं है। यूजर्स को वॉयस कॉलिंग और SMS के लिए मेन बैलेंस से पे करना होता है।
Follow us on your favorite platform:
खबर वाहन प्रदर्शनी मोदी पांच
46 mins agoखबर वाहन प्रदर्शनी मोदी चार
52 mins agoखबर वाहन प्रदर्शनी मोदी तीन
55 mins ago