Big change in ICICI credit card rules

Credit card bill payment: ध्यान दें.. बदल गए हैं क्रेडिट कार्ड के नियम, 500 रुपये तक खर्च पर लगेगा इतना चार्ज, इसी महीने से लागू होंगे रूल्स..

Big change in ICICI credit card rules आईसीआईसी बैंक के नए नियम के मुताबिक, एक्सटेंडेड क्रेडिट पर ओवरड्यू ब्याज और कैश एडवांस पर ब्याज एक महीने के लिए 3।75 प्रतिशत वसूला जाएगा.

Edited By :   Modified Date:  November 13, 2024 / 11:16 PM IST, Published Date : November 13, 2024/11:15 pm IST

Big change in ICICI credit card rules: मुंबई: नवंबर महीने में कई सारे नियमों में बदलाव देखने को मिले हैं। इसी कड़ी में दिग्गज प्राइवेट बैंक ICICI Bank के क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम भी बदल रहे हैं, जिनका ऐलान बैंक ने पहले ही कर दिया था। ऐसे में आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से पहले नियमों में हुए बदलाव को जरूर जान लेना चाहिए। बता दें कि शुक्रवार से लागू होने वाले बदलाव में फाइनेंस चार्ज, लेट पेमेंट चार्ज, एजुकेशन ट्रांजैक्शन, यूनिटलिटी ट्रांजैक्शन सहित कई नियम शामिल हैं। वहीं, 1 नवंबर से भी कई सारे नियमों में बदलाव किए गए हैं, जिनका सीधा असर आप पर पड़ता है।

Read More: SDM Transfer List 2024: दो SDM का ट्रांसफर.. सामान्य प्रशासन ने जारी किया आदेश, संकल्प गौतम बने TDP के परियोजना अधिकारी, देखें सूची

Big change in ICICI credit card rules: आईसीआईसी बैंक के नए नियम के मुताबिक, एक्सटेंडेड क्रेडिट पर ओवरड्यू ब्याज और कैश एडवांस पर ब्याज एक महीने के लिए 3।75 प्रतिशत वसूला जाएगा, जबकि एक सालाना 45 प्रतिशत देय होगा।

  • 101 रुपये – 500 रुपये पर 100 रुपये का चार्ज
  • 501 रुपये – 1,000 रुपये पर 500 रुपये का चार्ज
  • 1,001 रुपये -5,000 रुपये पर 600 रुपये का चार्ज
  • 5,001 रुपये – 10,000 रुपये पर 750 रुपये का चार्ज
  • 10,001 रुपये – 25,000 रुपये पर 900 का चार्ज
  • 25,001 रुपये – 50,000 रुपये पर 1,100 रुपये का चार्ज
  • 50,000 रुपये से अधिक 1,300 रुपये का चार्ज

Read Also: Bilaspur Online Fraud News: अंडा ठेला वाला लगा गया 300 लोगों को चूना.. मोबाइल App से कराया लाखों का इन्वेस्टमेंट, रिटर्न देने से पहले हुआ फरार

Big change in ICICI credit card rules: बता दें कि इंटरनेशनल एजुकेशन सहित किसी भी स्कूल या कॉलेज में क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं लगेगा। हालांकि थर्ड-पार्टी ऐप के जरिए एजुकेशन पेमेंट पर 1 प्रतिशत का चार्ज चुकाना पड़ेगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो