नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 30 रुपये की गिरावट के साथ 60,110 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,140 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी की कीमत 220 रुपये की तेजी के साथ 73,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।
Read More : ऑनर किलिंग! दो नाबालिग लड़कियों समेत तीन की हत्या, एक के नाक-कान काटे
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को एशियाई कारोबार के घंटों में सोने की हाजिर कीमत 30 रुपये की गिरावट के साथ 60,110 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।’’ विदेशी बाजारों में सोना गिरावट के साथ 1,952 डॉलर प्रति औंस रह गया। जबकि चांदी भी हानि के साथ 23.99 डॉलर प्रति औंस रह गई।
भारत में तेजी से बढ़ रहा एफडीआई: गोयल
6 hours ago