भूटान के प्रधानमंत्री बंगाल वैश्विक व्यापार शिखर सम्मेलन में नहीं हुए शामिल |

भूटान के प्रधानमंत्री बंगाल वैश्विक व्यापार शिखर सम्मेलन में नहीं हुए शामिल

भूटान के प्रधानमंत्री बंगाल वैश्विक व्यापार शिखर सम्मेलन में नहीं हुए शामिल

Edited By :  
Modified Date: February 5, 2025 / 05:23 PM IST
,
Published Date: February 5, 2025 5:23 pm IST

कोलकाता, पांच फरवरी (भाषा) भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे ने बुधवार को बंगाल वैश्विक व्यापार शिखर सम्मेलन (बीजीबीएस) में हिस्सा नहीं लिया उनकी जगह कृषि मंत्री ने देश का प्रतिनिधित्व किया।

भूटान के कृषि मंत्री यूंटेन फुंटशो ने देश की ओर से शिखर सम्मेलन में भाग लिया।

यह घटनाक्रम पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा भूटानी प्रधानमंत्री की यात्रा के संबंध में नयी दिल्ली की ओर से संभावित हस्तक्षेप का संकेत दिए जाने के एक दिन बाद सामने आया है।

बनर्जी ने मंगलवार को कहा था कि आठवें बीजीबीएस सम्मेलन में भाग लेने के लिए तोबगे की निर्धारित यात्रा को लेकर ‘दिल्ली में कुछ चल रहा है’, हालांकि उन्होंने इस बारे में विस्तार से कुछ नहीं बताया था।

बनर्जी ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा था, ‘‘फिलहाल की स्थिति के अनुसार, भूटान के प्रधानमंत्री बुधवार को कोलकाता आ रहे हैं। लेकिन मुझे नहीं पता कि दिल्ली (केंद्र) को इससे कोई परेशानी है या नहीं… उन्होंने (भूटान के प्रधानमंत्री ने) पिछले साल अक्टूबर में ही बीजीबीएस में खुद के मौजूद रहने की पुष्टि की थी।’’

भाषा योगेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers