भेल को तेलंगाना परियोजना के लिए एनटीपीसी से ठेका मिला |

भेल को तेलंगाना परियोजना के लिए एनटीपीसी से ठेका मिला

भेल को तेलंगाना परियोजना के लिए एनटीपीसी से ठेका मिला

:   Modified Date:  November 12, 2024 / 07:43 PM IST, Published Date : November 12, 2024/7:43 pm IST

नयी दिल्ली, 12 नवंबर (भाषा) सरकारी स्वामित्व वाली इंजीनियरिंग कंपनी भेल ने मंगलवार को कहा कि उसे एनटीपीसी लिमिटेड से 2400 मेगावाट क्षमता वाले तेलंगाना अत्याधुनिक तापीय बिजली संयंत्र के मुख्य संयंत्र पैकेज की स्थापना के लिए ठेका मिला है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि अनुबंध के तहत भेल के कार्यक्षेत्र में डिजाइन, इंजीनियरिंग, विनिर्माण, आपूर्ति, निर्माण और सिविल निर्माण शामिल हैं।

भेल को मुख्य संयंत्र पैकेज के बुनियादी इंजीनियरिंग कार्य के लिए एनटीपीसी से काम शुरु करने का नोटिस (एलएनटीपी) मिला है।

बयान के अनुसार, भेल कुल 2400 मेगावाट क्षमता वाली तेलंगाना चरण-2 अत्याधुनिक तापीय बिजली संयंत्र के मुख्य संयंत्र पैकेज की स्थापना के लिए सफल बोलीदाता के रूप में उभरा है।

बयान में कहा गया कि यह परियोजना एनटीपीसी के साथ भेल की स्थायी साझेदारी को और मजबूत करती है। भेल ने देश भर में एनटीपीसी की तापीय बिजली स्थापनाओं में 57 प्रतिशत से अधिक का योगदान दिया है।

भाषा राजेश राजेश पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)