नयी दिल्ली, सात नवंबर (भाषा) भारती एयरटेल की प्रवर्तक भारती टेलीकॉम ने भारती परिवार की निवेश कंपनी इंडियन कॉन्टिनेंट इन्वेस्टमेंट लिमिटेड से कंपनी में करीब 1.2 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है।
कंपनी सूचना में लेनदेन के मौद्रिक मूल्य का खुलासा नहीं किया गया, हालांकि बीएसई में भारती एयरटेल के शेयर के बंद भाव 1.598.75 रुपये प्रति शेयर के आधार पर हिस्सेदारी का मूल्य 11,680 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।
भारती एयरटेल बुधवार देर रात शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, ‘‘ भारती टेलीकॉम ने ‘ऑफ-मार्केट’ लेनदेन के जरिये इंडिया कॉन्टिनेंट इन्वेस्टमेंट लिमिटेड से भारती एयरटेल के करीब 1.2 प्रतिशत शेयर हासिल कर लिए हैं।’’
इस लेनदेन के बाद भारती टेलीकॉम की भारती एयरटेल में 40.33 प्रतिशत हिस्सेदारी हो जाएगी, जबकि इंडियन कॉन्टिनेंट इन्वेस्टमेंट लिमिटेड की कंपनी में 3.31 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी।
भारती एयरटेल के संस्थापक एवं चेयरमैन सुनील भारती मित्तल के परिवार के पास भारती टेलीकॉम में 50.56 प्रतिशत और सिंगटेल के पास शेष 49.44 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
भाषा निहारिका
निहारिका
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
आंध्र प्रदेश ने 1.82 लाख करोड़ रुपये के निवेश की…
11 hours agoसरकार ने सोडा ऐश पर न्यूनतम आयात मूल्य लगाया
11 hours ago