जनता को एक और बड़ा झटका, एयरटेल फिर बढ़ाएगी मोबाइल के सभी रिचार्ज प्लान की दरें |

जनता को एक और बड़ा झटका, एयरटेल फिर बढ़ाएगी मोबाइल के सभी रिचार्ज प्लान की दरें

कंपनी ने पिछले महीने अपने न्यूनतम रिचार्ज या 28 दिन की मोबाइल फोन सेवा योजना के शुरुआती स्तर के प्लान की कीमत लगभग 57 प्रतिशत बढ़कर 155 रुपये कर दी थी। यह बढ़ोतरी आठ सर्किलों में की गई।

Edited By :  
Modified Date: February 28, 2023 / 03:39 PM IST
,
Published Date: February 28, 2023 3:06 pm IST

Bharti Airtel to increase mobile services rates

बार्सिलोना, 28 फरवरी । भारती एयरटेल इस साल अपने सभी प्लान में मोबाइल सेवाओं की दरें बढ़ाने पर विचार कर रही है। दूरसंचार कंपनी के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने यहां यह जानकारी दी।

कंपनी ने पिछले महीने अपने न्यूनतम रिचार्ज या 28 दिन की मोबाइल फोन सेवा योजना के शुरुआती स्तर के प्लान की कीमत लगभग 57 प्रतिशत बढ़कर 155 रुपये कर दी थी। यह बढ़ोतरी आठ सर्किलों में की गई।

उन्होंने पीटीआई-भाषा के एक सवाल के जवाब में कहा कि दूरसंचार व्यवसाय में पूंजी पर प्रतिफल बहुत कम है और इस साल एक दर वृद्धि की उम्मीद है। उनसे पूछा गया था कि जब कंपनी के बही-खाते बेहतर स्थिति में हैं, तो ऐसे में दरों में बढोतरी की जरूरत कितनी है।

mobile services rates

मित्तल ने सोमवार को यहां मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) में कहा, ‘‘यह (दर वृद्धि) सभी जगह होगी।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी ने बहुत अधिक पूंजी निवेश किया है। इससे बही-खाते मजबूत हो रहे हैं, लेकिन उद्योग में पूंजी पर प्रतिफल बहुत कम है।

उन्होंने कहा, ‘‘इसे बदलने की जरूरत है। हम थोड़ी सी वृद्धि की बात कर रहे हैं, जो भारत में जरूरी है। मुझे उम्मीद है कि यह इस साल होगा।’’

निम्न आयवर्ग पर मूल्य वृद्धि के प्रभाव के बारे में पूछने पर मित्तल ने कहा कि दूसरी चीजों पर खर्च में हुई वृद्धि के मुकाबले मोबाइल दरों में बढ़ोतरी काफी कम है।

read more: विधानसभा में बजट को लेकर हो रही चर्चा! जानें किन योजनाओं का बढ़ सकता है बजट, कर्मचारियों को मिल सकती है ‘संजीवनी’

read more: सेना में एंट्री पर सरकार ने बदले रूल्स, इस नए नियम से कही फिर नाराज न हो जाएँ कांग्रेस समेत दूसरे विपक्षी दल

read more: मुरैना में पत्नी को गोली मारकर पति ने की खुदकुशी। जमीन विवाद के चलते मारी गोली

 

 
Flowers