Bharat Electronics Ltd share/ Image Credit: IBC24 File
नई दिल्ली। Bharat Electronics Ltd share: गिरते शेयर बाजार के बीच भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने अपने निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा दिया है। जिसके तहत कंपनी ने बुधवार यानी आज वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 1.50 रुपये प्रति शेयर यानी 150% का अंतरिम डिविडेंड का ऐलान कर दिया। अंतरिम डिविडेंड का भुगतान घोषणा की तारीख से 30 दिनों के भीतर किया जाएगा। बता दें कि शेयर अभी अपने 52 वीक हाई से 15 पर्सेंट तक के डिस्काउंट पर कारोबार कर रहा है।
बता दें कि, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने डिविडेंड के प्रस्ताव को मंजूरी देने के लिए आज यानी 5 मार्च 2025 को बॉर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स की बैठक बुलाई थी। जिसमें एलिजिबल शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। वहीं इस बैठक में बैठक में 1.50 रुपये या 150% प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। वहीं इस अंतरिम डिविडेंड का भुगतान घोषणा की तारीख से 30 दिनों के भीतर किया जाएगा।
वहीं एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक कंपनी के निदेशक मंडल की 5 मार्च 2025 को बैठक हुई। इस बैठक में कारोबारी साल 2024-25 के लिए ₹1/- प्रति इक्विटी शेयर के हिसाब से 150% का अंतरिम लाभांश घोषित किया है। कंपनी ने आखिरी बार सितंबर 2022 में बोनस शेयर जारी किए थे, जिसमें हर शेयरहोल्डर के लिए दो अतिरिक्त शेयर (2:1) की पेशकश की गई थी।
Bharat Electronics Ltd share: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) का वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में प्रॉफिट बिफोर टैक्स (PBT) 1,754.15 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी अवधि में दर्ज 1,172.26 करोड़ रुपये से 49.64% ज्यादा है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयर करीब 4 प्रतिशत उछलकर 273.45 रुपये प्रति शेयर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। यह शेयर पिछले तीन दिनों से बढ़ रहा है और इस अवधि में 10 प्रतिशत से अधिक बढ़ोतरी देखी जा चुकी है। इस लिहाज से शेयर 15% तक डिस्काउंट पर कारोबार कर रहा है। वहीं, मार्च 2024 में यह शेयर 179.20 रुपये के निचले स्तर पर आ गया। वहीं मालूम हो कि, शेयर आज 265 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ओपन हुए थे। जबकि मंगलवा को यह 264.65 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ था।