नई दिल्लीः Best Investment Idea कोरोना महामारी के चलते हर तबके के लोगों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ा है। भविष्य में इस तरह की परेशानी न हो इसके लिए आज हर कोई निवेश करने की सोच रहा है। यदि आप भी निवेश करने की सोच रहे है तो चलिए हम आपकों एक ऐसे निवेश के बारे में बताते है, जिसके जरिए आप करोड़पति बन सकते है।
Read more : अपने से 15 साल छोटा बॉयफ्रेंड पर करोड़ों रुपए खर्च करती है महिला, बदले में घर में करता है ये सब काम
Best Investment Idea अगर कोई 20 साल का युवा हर रोज 20 रुपये बचाता है, महीने भर ये राशि 600 रुपये हो जाएगी। उसके बाद इसे राशि को म्यूचुअल फंड में SIP करें। निवेश को 40 साल तक जारी रखना होगा। यानी 40 साल तक (480 महीने) हर महीने 600 रुपये निवेश करना होगा। इस निवेश पर औसतन 15 फीसदी सालाना रिटर्न के हिसाब से 40 साल के बाद आपको कुल 1।88 करोड़ रुपये मिलेगा। इस 40 साल के दौरान आपको महज 2,88,00 रुपये निवेश करना होगा। वहीं अगर 600 रुपये महीने की SIP पर 20 फीसदी का रिटर्न मिलता है तो 40 साल के बाद कुल 10।21 करोड़ रुपये जमा हो जाएंगे।
Read more : JIO ग्राहकों को बड़ा तोहफा! महज 119 रुपए में हर दिन 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा ये फायदा
12% रिटर्न मिलने पर भी लक्ष्य तक पहुंचना संभव
इसके अलावा अगर 20 साल का युवा हर रोज 30 रुपये बचाता है, जो महीने में 900 रुपये हो जाते हैं। इस रकम को SIP के जरिए किसी भी डायवर्सिफाइड म्यूचुअल फंड में निवेश करता है तो इस निवेश पर 40 साल के बाद महज सालाना 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से 1।07 करोड़ रुपये मिलेगा। इस दौरान 4,32,000 रुपये का निवेश करना होगा। बता दें कि लॉन्ग टर्म निवेश में कंपाउंडिंग यानी चक्रवृद्धि ब्याज छोटे निवेश को काफी बड़ा बना देता है। कहीं भी निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें। म्यूचुअल फंड में भी निवेश पर जोखिम होता है।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
Follow us on your favorite platform: