बेंगलुरु हवाई अड्डा लगातार चौथे साल जल्द खराब होने वाले सामान के निर्यात में शीर्ष पर |

बेंगलुरु हवाई अड्डा लगातार चौथे साल जल्द खराब होने वाले सामान के निर्यात में शीर्ष पर

बेंगलुरु हवाई अड्डा लगातार चौथे साल जल्द खराब होने वाले सामान के निर्यात में शीर्ष पर

:   Modified Date:  July 4, 2024 / 06:52 PM IST, Published Date : July 4, 2024/6:52 pm IST

बेंगलुरु, चार जुलाई (भाषा) यहां के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने कहा है कि यह लगातार चौथे साल भी खराब होने की संभावना वाले सामान के निर्यात के लिए भारत में नंबर एक हवाई अड्डे के रूप में काम करना जारी रखेगा।

इसका परिचालन करने वाली बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (बीआईएएल) के अनुसार, हवाई अड्डे ने वर्ष 2023-24 में कुल जल्द खराब होने की संभावना वाले 63,188 टन का कार्गो का परिवहन किया, जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 18 प्रतिशत की वृद्धि है।

बीआईएएल ने बयान में कहा, “यह उपलब्धि भारत के जल्द खराब होने की संभावना वाले सामान के निर्यात में केआईए के महत्वपूर्ण योगदान को दर्शाती है, जो देश के कुल खराब होने वाले कार्गो का 28 प्रतिशत संभालता है। बीएलआर हवाई अड्डे ने दक्षिण भारत के कुल खराब होने वाले कार्गो का 44 प्रतिशत और वित्त वर्ष 2023-24 के लिए राष्ट्रीय हिस्से का 28 प्रतिशत संसाधित किया।

हवाई अड्डे ने वर्ष 2023-24 में पॉल्ट्री उत्पाद निर्यात के लिए भी नंबर एक स्थान हासिल किया। इसमें 47,041 टन का निर्यात किया।

इसमें कहा गया कि इसके अतिरिक्त, हवाई अड्डे ने पिछले वित्त वर्ष में 2,050 टन फूलों का निर्यात किया।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)