नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बीईएमएल ने बेंगलुरू मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) से 405 करोड़ रुपये का ठेका मिलने की शुक्रवार को जानकारी दी।
बीईएमएल ने बयान में कहा कि इस ठेके में बेंगलुरू मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण के लिए सात अतिरिक्त मेट्रो ट्रेन (42 डिब्बे) की आपूर्ति शामिल है। इससे अनुबंध के तहत ट्रेन सेट की कुल संख्या 53 (318 डिब्बे) से बढ़कर 60 (360 डिब्बे) हो जाएगी।
कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक शांतनु रॉय ने कहा, ‘‘ यह अतिरिक्त ठेका विश्व स्तरीय, स्वदेशी रूप से निर्मित मेट्रो समाधान प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है जो भारत सरकार के आत्मनिर्भर भारत दृष्टिकोण के अनुरूप है।’’
बीईएमएल तीन क्षेत्रों रक्षा व एयरोस्पेस, खनन व निर्माण और रेल व मेट्रो में काम करती है ।
भाषार निहारिका
निहारिका
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)