नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) और द एनर्जी एंड रिर्सोसेज इंस्टीट्यूट (टेरी) ने संयुक्त रूप से ‘ऊर्जा बदलाव के लिए उत्कृष्टता केंद्र (सीओईईटी)’ स्थापित करने को लेकर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। बिजली मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
मंत्रालय ने बयान में कहा कि उत्कृष्टता केंद्र को टेरी के हैदराबाद स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ एनर्जी ट्रांजिशन (आईआईटी) परिसर में स्थापित किया जाएगा।
समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर समारोह हैदराबाद में केंद्रीय बिजली मंत्री मनोहर लाल और तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी की उपस्थिति में हुआ।
मंत्रालय ने कहा कि यह सहयोग भारत के ऊर्जा क्षेत्र में बदलाव लाने के प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
भाषा योगेश रमण
रमण
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)