मुंबई, 26 नवंबर (भाषा) इलेक्ट्रिक दोपहिया तथा तिपहिया वाहनों के ‘बैटरी-स्वैपिंग नेटवर्क’ बैटरी स्मार्ट ने अपने अगले चरण के विकास को आगे बढ़ाने के लिए अमित भारद्वाज को अपना मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त करने की मंगलवार को घोषणा की।
बैटरी स्मार्ट ने बयान में कहा, मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में भारद्वाज कंपनी की वित्तीय रणनीति का नेतृत्व करेंगे, लाभप्रदता बढ़ाएंगे और इसके आंतरिक नियंत्रण तथा कामकाज की प्रक्रियाओं को मजबूत करेंगे।
भारद्वाज इससे पहले जुबिलेंट फूडवर्क्स, कार्स24, शिपरॉकेट और ओयो सहित कई संगठनों से जुड़े रहे हैं।
बैटरी स्मार्ट के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पुलकित खुराना ने इस नियुक्ति पर कहा, ‘‘ जैसे-जैसे हम अपने विकास को गति देंगे वित्तीय कौशल तथा रणनीतिक दृष्टि का अमित का मजबूत रिकॉर्ड पूंजी के इस्तेमाल को अनुकूलित बनाने और दीर्घकालिक लाभप्रदता को बढ़ाने में मदद करेगा।’’
भाषा निहारिका
निहारिका
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
आरबीआई गवर्नर अस्पताल में भर्ती
2 hours ago