बाटा इंडिया का दूसरी तिमाही का मुनाफा 53 प्रतिशत बढ़कर 52 करोड़ रुपये पर |

बाटा इंडिया का दूसरी तिमाही का मुनाफा 53 प्रतिशत बढ़कर 52 करोड़ रुपये पर

बाटा इंडिया का दूसरी तिमाही का मुनाफा 53 प्रतिशत बढ़कर 52 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  November 4, 2024 / 08:29 PM IST, Published Date : November 4, 2024/8:29 pm IST

नयी दिल्ली, चार नवंबर (भाषा) प्रमुख जूता-चप्पल कंपनी बाटा इंडिया लिमिटेड का सितंबर, 2024 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 53 प्रतिशत बढ़कर 51.97 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

बाटा इंडिया ने एक नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी। कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 33.99 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 2.2 प्रतिशत बढ़कर 837.14 करोड़ रुपये हो गयी।

सितंबर तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 784.55 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर पांच प्रतिशत अधिक है। कुल आय, जिसमें अन्य आय शामिल है, 2.36 प्रतिशत बढ़कर 854.32 करोड़ रुपये हो गई।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)