नयी दिल्ली, 12 नवंबर (भाषा) बंसल वायर इंडस्ट्रीज का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ दोगुना होकर 40 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी का गत वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में शुद्ध मुनाफा 18.1 करोड़ रुपये रहा था।
बंसल वायर इंडस्ट्रीज ने सोमवार को बयान में कहा, समीक्षाधीन अवधि में उसका राजस्व सालाना आधार पर 603.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 825.4 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) प्रणव बंसल ने कहा, ‘‘ दूसरी तिमाही में मांग मजबूत रही और हमें उम्मीद है कि यह गति दूसरी छमाही में भी जारी रहेगी..’’
उत्तर प्रदेश स्थित बंसल वायर इंडस्ट्रीज ‘स्टेनलेस स्टील’ तारों का विनिर्माण करती है।
भाषा निहारिका
निहारिका
निहारिका
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
एलएंडटी को एनटीपीसी से मिला ‘‘बेहद बड़ा’’ ठेका
2 hours ago