Bank Holiday In December 2024 List: नई दिल्ली। साल 2024 के आखिरी महीने दिसंबर की शुरुआत हो गई है। नया साल शुरू होने में महज कुछ दिन ही शेष रह गए हैं। ऐसे में अगर बैंक से जुड़े कुछ काम हैं तो आप उसे जल्द निपटा लें। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि दिसंबर में पूरे 17 दिन बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, इस महीने कोई बड़े त्योहार नहीं है पर आरबीआई द्वारा जारी की गई सूची में कुल 17 दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे।
बता दें कि, नया महीना शुरू होने के चुछ दिन पहले RBI बैंकों में छुट्टियों की सूची जारी कर देता है। ऐसे मे इस बार दिसंबर महीने में कुल 17 दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे। इनमें दूसरा और चौथा शनिवार के साथ ही रविवार की छुट्टी भी शामिल है। मालूम हो कि सभी राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट अलग होती है।इस लिस्ट में शामिल छुट्टियों पर किसी राज्य में बैंक बंद होते हैं, किसी राज्य में खुले होते हैं, क्योंकि कुछ त्योहार राज्यवार मनाए जाते हैं। वहीं कुछ त्योहार पूरे देश में मनाए जाते हैं। यहां देखें छुट्टियों की सूची…
1 दिसंबर (रविवार) – (विश्व एड्स दिवस)
3 दिसंबर (मंगलवार) – (सेंट फ्रांसिस जेवियर दिवस)
8 दिसंबर (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश
10 दिसंबर (मंगलवार) – (मानवाधिकार दिवस)
11 दिसंबर (बुधवार) – (यूनिसेफ जन्मदिवस)
14 दिसंबर (शनिवार) – सभी बैंकों में अवकाश
15 दिसंबर (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश
18 दिसंबर (बुधवार) – (गुरु घासीदास जयंती)
19 दिसंबर (गुरुवार) – (गोवा मुक्ति दिवस)
22 दिसंबर (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश
24 दिसंबर (मंगलवार) – (गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस और क्रिसमस की पूर्व संध्या)
25 दिसंबर (बुधवार) – (क्रिसमस) सभी बैंकों में अवकाश
26 दिसंबर (गुरुवार) – (बॉक्सिंग डे और क्वांजा) सभी बैंकों में अवकाश
28 दिसंबर (शनिवार) – चौथा शनिवार सभी बैंकों में अवकाश
29 दिसंबर (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश
30 दिसंबर (सोमवार) – (तमु लोसर)
31 दिसंबर (मंगलवार) – (नए साल की पूर्व संध्या (New Year’s Eve)
बैंक बंद रहने पर घर बैठे होंगे ये काम
बता दें कि ग्राहकों को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसे देखते हुए बैंक बंद होने के बाद भी सुविधा मिलती है। ग्राहक मोबाइल या नेट बैंकिंग के जरिए बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, कैश निकालने करने के लिए ATM का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा कस्टमर आसानी से क्रेडिट Card और डेबिट Card से भी पेमेंट कर सकते हैं।