बैंकों में सप्ताह में पांच कार्यदिवस की व्यवस्था जल्द लागू हो: एआईबीओसी |

बैंकों में सप्ताह में पांच कार्यदिवस की व्यवस्था जल्द लागू हो: एआईबीओसी

बैंकों में सप्ताह में पांच कार्यदिवस की व्यवस्था जल्द लागू हो: एआईबीओसी

:   Modified Date:  November 14, 2024 / 06:20 PM IST, Published Date : November 14, 2024/6:20 pm IST

नयी दिल्ली, 14 नवंबर (भाषा) बैंक अधिकारियों के शीर्ष निकाय एआईबीओसी ने बैंक कर्मचारियों के लिए सप्ताह में पांच दिन कार्यदिवस की व्यवस्था लागू करने की बृहस्पतिवार को मांग की। निकाय ने कहा कि उनकी मांग काफी समय से लंबित है और अब इसे यथाशीघ्र लागू किया जाना चाहिए।

इसके अलावा, एआईबीओसी (ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कनफेडरेशन) ने कर्मचारियों की कमी को दूर करने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में नियुक्ति पर भी जोर दिया।

एआईबीओसी ने बयान में कहा कि लिपिक तथा अधीनस्थ कर्मचारियों की भारी कमी के कारण अधिकारियों को अपने प्राथमिक कर्तव्यों से इतर भी काम करने पड़ते हैं।

वित्तीय सेवा विभाग को लिखे पत्र में एआईबीओसी ने कहा कि कर्मचारियों की कमी से काम का दबाव काफी ज्यादा है और इससे आंतरिक माहौल खराब हो रहा है, जो एक गंभीर समस्या है।

इसमें कहा गया, ‘‘ हम इस मामले पर आपके त्वरित ध्यान देने तथा सकारात्मक प्रतिक्रिया की उम्मीद करते हैं, जो हमारे अधिकारियों को उनकी सुरक्षा तथा कुशलक्षेम के प्रति मंत्रालय की प्रतिबद्धता को लेकर आश्वस्त करेगी।’’

सप्ताह में पांच कामकाजी दिन के मुद्दे पर संगठन ने कहा कि यह पहले से ही विभिन्न क्षेत्रों में एक उद्योग मानक है। यह कार्य-जीवन संतुलन को बढ़ावा देता है और उत्पादकता बढ़ाता है।

इस संबंध में भारतीय बैंक संघ और कर्मचारियों तथा अधिकारियों के संगठनों के साथ आठ मार्च, 2024 को समझौता हुआ था।

आईबीए ने सरकार से सिफारिश की है कि बैंकों में सभी शनिवार को अवकाश घोषित किया जाए।

हालांकि, सरकार की ओर से अधिसूचना नहीं जारी होने से यह अबतक लागू नहीं हो पाया है।

एआईबीओसी ने आगाह किया कि इस मुद्दे को सुलझाने में और देरी होने पर उसे तत्काल सामूहिक संगठनात्मक कार्रवाई पर विचार करने पर मजबूर होना पड़ेगा।

भाषा निहारिका रमण अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)