नई दिल्लीः Banks closed for 10 days अगस्त से त्योहारों का सीजन शुरु हो रहा है और इस महीने में ज्यादातर छुट्टियां पड़ रही है। ऐसे में अगस्त में बैंक और सरकारी काम बंद रहेंगे। अगस्त में चार रविवार के अलावा फोर्थ शनिवार सहित कुल 10 छुट्टियां पड़ रही है। सामन्य तौर पर इस माह में कुल छह छुट्टियां पड़ती, लेकिन नौ को मुहर्रमए 12 को रक्षाबंधनए 15 को स्वतंत्रता दिवस और 18 को जन्माष्टमी के कारण इस महीने कुल 10 छुट्टियां पड़ रही है।
Read More: खरगोन दंगे का एक और मास्टरमाइंड गिरफ्तार, कांग्रेस पार्षद का बेटा निकला आरोपी
Banks closed for 10 days अगर आप बैंक या सराकरी काम से संबंधित कुछ काम कराना चाहते है तो आपको इस महीने थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। जानकारी के अनुसार, इस महीने केवल 21 दिन ही बैंक खुलेंगे और 10 दिन पूरा बंद रहेगा। वहीं छत्तीसगढ़ में ज्यादा छुट्टियां पड़ेगी। क्योंकि यहां सप्ताह में 5 दिन काम का नियम लागू है। जिसकी वजह से छत्तीसगढ़ में ज्यादा छुट्टियां पड़ेगी।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में इस महीने केवल 11 दिन ही सरकारी काम होंगे। क्योंकि इस महीने रक्षा बंधन, स्वतंत्रता दिवस और कृष्ण जन्माष्टमी जैसे बड़े त्योहार हैं। इसके अलावा 8 दिन शनिवार और रविवार की छुट्टी है। इसके अलावा 22 अगस्त को छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेटरेशन की अनिश्चितकालीन हड़ताल है।